2024-05-07

नंदा गौरा योजना के लाभ से वंचित 33216 बेटियों को तोहफा, ₹49.42करोड़ जारी करने के निर्देश

Kanyadhan yojana

रैबार डेस्क: उत्तराखंड सरकार ने कन्याधन योजना की लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है। 2015-16 व 2016-17 में जिन बेटियों को गौरा देवी कन्याधन योजना (kanyadhan yojana uttarakhand girls) का लाभ नहीं मिल पाया था, उन्हें लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री ने ₹49.42 करोड़ की राशि जारी करने की घोषणा की है। इस घोषणा से करीब 33216 बेटियां लाभान्वित होंगे।

दरससल विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि वर्ष 2015-16 व 2016-17 में गौरा देवी कन्याधन योजना के लाभ से वंचित बालिकाओं, जिनके आवेदन प्राप्त थे। उन्हें सरकार द्वारा योजना का लाभ दिया जाएगा। कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने इस विषय को सदन में उठाया, जिस पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने सदन में जवाब दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 में 11300 बालिकाएं व वर्ष 2016-17 में 21916 बालिकाएं ऐसी थी जो कन्याधन योजना के लाभ से वंचित थी। उन्होंने बताया कि कुल 33216 बालिकाओं को लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ₹ 49.42 करोड़ की शेष धनराशि अवमुक्त करने की घोषणा सदन में की है।


मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कारनामों से वंचित रह गयी हमारी बेटियों को उक्त जनकल्याणकारी योजना का लाभ देने को हमारी प्रदेश की धामी सरकार ने विशाल हृदय दिखाया है। उन्होंने कहा कि वंचित रह गयी 33216 बालिकाओं को लाभान्वित करने को 49.42 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा सराहनीय कदम है।
ररेखा आर्या ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री जो स्वयं को महिलाओं और बेटियों का हितैषी बताते नहीं थकते हैं, उनके ही कार्यकाल की करनी प्रदेश की 33216 बेटियां झेल रही थी। जिसे आज हमारी धामी सरकार ने योजना का लाभ दिलाने का निश्चय किया है। यह दर्शाता है कि हमारी सरकार “मेरी बेटी मेरा अभिमान” के वचन को बचनबद्ध करने को हम कृत संकल्पित हैं ।

पात्र बालिका को ऐसे मिलेगा लाभ

  1. बालिका के जन्म पर पांच हज़ार रुपए।
  2. 1 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पांच हज़ार रूपए।
  3. कक्षा 8 पास करने व नवी कक्षा में प्रवेश लेने पर पांच हज़ार रूपए।
  4. कक्षा 10 पास करने तथा 11वीं कक्षा में अथवा डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर पांच हज़ार रुपए।
  5. कक्षा बारहवीं पास करने एवं स्नातक अथवा डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर पांच हज़ार रुपए।
  6. डिप्लोमा अथवा स्नातक अविवाहित उत्तीर्ण करने पर 10 हज़ार रुपए।
  7. बालिका के विवाह पर 16 हजार रुपये की राशि उन्हीं बालिकाओं को देय होगी जिन्होंने डिप्लोमा अथवा स्नातक उत्तीर्ण की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed