2025-09-12

त्यूणी अग्निकांड में बरती गई घोर लापरवाही, नायब तहसीलदार सस्पेंड, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

naib tehsildar suspended for carelessness in rescue in tyuni fire incident

रैबार डेस्क: त्यूणी के चार मंजिला भवन में भीषण अग्निकांड में घोर लापरवाही सामने आ रही है। आग बुझाने में बरती गई लापरवाही के लिए नायबतहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम सोनिका ने पूरी घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। चकराता में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के साथ स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया। उधर डीजीपी अशोक कुमार ने भी आईजी-फायर निवेदिता कुकरेती के नेतृत्व में घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। Naib Tehsildar suspended for carelessness in rescue poeration in tyuni fire incident

गुरुवार शाम को त्यूणी के तीन मंजिला घर में भीषण आग लग गई थी। आग लगने का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। घटना में चार लोग झुलस गए हैं जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में चार मासूम बच्चियों की मौत से हर तरफ मातम पसरा है। घटनास्थल से दो बच्चियों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि दो की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

इस अग्निकांड में आग बुझाने के दौरान घोर लापरवाही भी सामने आ रही है। डीएम सोनिका ने राहत और बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। साथ ही बचाव कार्य में लगे अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया है। जिलाधिकारी सोनिका भी त्यूणी के अग्निकांड स्थल पहुंची और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी सोनिका ने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। रेस्क्यू का काम भी डीएम सोनिका की निगरानी में हो रहा है।

बता दें कि गुरुवार शाम करीब 4 बजे रिटायर्ड शिक्षक सूरत राम जोशी के घर में सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। मकान लकड़ी का बना हुआ था, इसलिए आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया देखते ही देखते मकान आग में खाक हो गया। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची लेकिन उसका पानी खत्म हो गया। गाड़ी को दोबारा पानी भरने भेजा गया, बैकअप के लिए उत्तरकाशी और हिमाचल से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां पानी के साथ मौके पर पहुंचा तब तक मकान पूरी तरहखाक हो चुका था। स्थानीय लोगों ने भी फायर विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed