2024-05-03

चौबट्टाखाल को 129 करोड़ की योजनाओं की सौगात, शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा लैंसडौन का नामकरण!

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में 129 करोड़ की 22 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने के आग्रह पर भी सहमति जताई

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने जनता को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में जितनी योजनाएं संचालित व क्रियान्वित हो रही है वे अभूतपूर्व हैं ।आज भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है, भारत का पुरातन वैभव पुनः लौट रहा है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में नई खेल नीति लाई गई है, नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश में पहला राज्य है। समान नागरिक संहिता कानून जल्दी ही लागू कर दिया जाएगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में पुस्तकालय भवन एवं बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण, चौबट्टाखाल में 24 शय्याओं के पर्यटक आवास गृह का निर्माण, सतपुली के कार्यालय भवन के निर्माण, विकासखण्ड बीरोंखाल के आवासीय टाइप2 के निर्माण, फरसाड़ी गएकोट छाछरो मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विकास खण्ड पोखड़ा में देवराजखाल जयखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण तथा देवराजखाल जयखाल के मध्य घरतोली बैंड के डामरीकरण आदि योजनाओं का शिलान्यास किया जबकि खैरासैंण डिग्री कॉलेज भवन, तहसील चौबट्टाखाल के अनावासीय मुख्य भवनों, देवराठी सेडियाखाल, लखोली, उबोट, गवांणी मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्यों का लोकार्पण किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लैंसडोन का नाम बदलकर शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कौ सौंपा जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed