2024-05-03

आज भी नहीं हो सकी बॉबी पंवार की बेल, इस वजह से नहीं हो सकी जमानत पर सुनवाई

रैबार डेस्क:  9 फरवरी को गांधी पार्क में लाठीचार्ज और पत्थरबाजी के बाद गिरफ्तार बॉबी पंवार समेत सात युवाओं की जमानत पर सुनवाई मंगलवार को फिर टल गई। अभियोजन ने पत्थरबाजी में घायल होने वाले पुलिसकर्मियों की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांगा था। सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट ने अभियोजन को एक दिन का वक्त दिया है। अब मामले की सुनवाई बुधवार को होगी। उधर बॉबी और साथियों की रिहाई की मांग को लेकर युवाओं की शहीद स्थल पर धरना जारी है। No bail for bobby panwar and 12 other in Feb 9 incident after 6 days

9 फरवरी को गांधी पार्क में पत्थऱबाजी औऱ लाठीचार्ज की घटना के बाद पुलिस ने बॉबी पंवार समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी की जमानत के लिए 11 फरवरी को सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी गई थी। पटवारी परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 युवाओं की जमानत मंजूर हो गई थी। लेकिन, इन युवाओं ने बेल बॉन्ड नहीं भरा और सभी की जमानत पर अड़ गए। इसके बाद सोमवार को भी जमानत याचिका पर सुनवाई की गई। लेकिन अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि वो केस डायरी नहीं लाए हैं, उनके पास इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर नहीं है। पुलिस ने इसके लिए पांच दिन का वक्त मांगा लेकिन कोर्ट ने मंगलवार तकका वक्त दिया।

मंदलवार को फिर जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि पत्थरबाजी में घायल होने वाले पुलिसकर्मियों की मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है। एक्सरे में समय लग रहा है, इसलिए कुछ और वक्त दिया जाए। इस पर  सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट ने अभियोजन को एक दिन का वक्त दिया है। अब मामले की सुनवाई बुधवार को होगी। बचाव पक्ष ने हाईकोर्ट के सर्कुलर का हवाला देते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने किसी भी जमानत प्रार्थनापत्र को सात दिन के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। बचाव पक्ष का तर्क था कि अभियोजन जानबूझकर आरोपियों की जमानत को टालना चाहता है। यही कारण है कि केस डायरी और विवेचना अधिकारी को नहीं बुलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed