2024-04-25

कोविड अलर्ट: निरंजनपुर मंडी में बिना वैक्सीनेशन के नहीं जा पाएंगे, मास्क पहनना भी जरूरी

niranjanpur mandi me sakhti

रैबार डेस्क: करोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में सतर्कता बरती जा रही है। यहां अब उन्हीं आढ़तियों, व्यापारियों और लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन (No entry in Niranjanpur Mandi for those don’t have vaccinated, masked) की दोनों डोज लगाई हों और चेहरे पर मास्क लगाया हो। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंडी समिति ने यह कदम उठाया है।

मंडी समिति उपनिदेशक की ओर से आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर आढ़तियों और व्यापारियों के मास्क पहनने और  टीके के दोनों डोज लगवाने के बाद प्रवेश सुनिश्चित करने को कहा है। मंडी समिति उपनिदेशक विजय थपलियाल ने बताया कि अब जबकि कोरोना का संक्रमण दोबारा तेजी से फैल रहा है और एक दिन पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मंडी समिति में की गई जांच में कई आढ़ती, व्यापारी, पल्लेदार और मजदूर बगैर मॉस्क के पकड़े गए थे। ऐसे में अब मंडी समिति में कोरोना के दोनों टीके की डोज लगवाने और मास्क का इस्तेमाल करने वाले आढ़तियों और कारोबारियों के ही प्रवेश की अनुमति होगी।जिन आढ़तियों और व्यापारियों ने कोरोना टीके की दोनों डोज नहीं लगवाई है उन्हें किसी भी सूरत में मंडी समिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

ऐसे आढ़तियों और व्यापारियों को मंडी समिति के गेट से ही वापस लौटाया जाएगा।  उप निदेशक विजय थपलियाल ने बताया कि अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि वे मंडी समिति के गेट पर ही आढ़तियों और व्यापारियों के कोरोना के दोनों टीके के कागजात चेक करने व मास्क लगाने वाले आढ़तियों, व्यापारियों को ही मंडी परिसर के भीतर दाखिल होने दें

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी निरंजनपुर मंडी में लापरवाही बरतने से कोरोना के कई मामले सामने आए थे। मंडी में भीड़ औऱ बिना मास्क के चलते संक्रमण तेजी से फैला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed