न्यू पेंशन स्कीम वालों को मिलेगा ग्रेच्युटी लाभ, धामी कैबिनेट के बड़े फैसले

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई। बैठक में 12 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
कैबिनेट के बड़े फैसले
- शहरी विकास विभाग में 800 से ज्यादा पर्यावरण मित्रों को मृतक आश्रित में शामिल किया जाएगा
- देहरादून में पेट्रोल डीजल वाली कमर्शियल गाड़ी को इलेक्ट्रिक में कनवर्ट कराने पर लाबार्थी के खाते में सीधे तौर आएगा पैसा पहले एस्करो अकाउंट के माध्यम से इस योजना को किया जाता था
- हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन के लिए उत्तराखंड में मोटर वीकल टैक्स पूरी तरह माफ़ केवल निजी वाहनों के लिए ये नियम होगा लागू
- उत्तराखंड वर्दीधारी सिपाही पद और उतराखंड वर्दधारी उपाधिक्षक पद की एक साथ करवाई जाएंगी परीक्षा
- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 15 नये पड़ होंगे सृजित
- उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग में पूर्व में 47 पद थे अब 12 नये पद होंगे सृजित
- न्यू पेंशन योजना का लाभ उठा रहे कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को जोड़ते हुए ग्रेजुटी की व्यवस्था की जाएगी
- गृह विभाग में भारतीय न्याय संहिता में विधि विज्ञान प्रयोगशाला को विभागीय अध्यक्ष माना जाएगा
- पर्यटन विभाग की चार योजनाओं को मंत्रिमंडल की मंजूरी, बद्रीनाथ मास्टर प्लान की योजना को मंजूरी, शेषनेत्र झील लोटस वॉल का पहला कार्य, सुदर्शन चौक कार्य सुदर्शन चौक कलाकृति,बदरीनाथ के बद्री नारायण चौक पर ट्री एंड रिवर स्कल्पचर को मंजूरी
- उत्तराखंड स्वच्छता गतिशीलन परिवर्तन नीति को लागू करने के लिए एक अलग से बैंक खाता खोलने को मिली मंजूरी