2024-04-23

ग्रीन जोन जिलों को बड़ी राहत, 4 मई से 10 से 4 बजे तक खुले रहेंगे दफ्तर, दुकानें

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते राज्य के ग्रीन जोन में शामिल जिलों को बड़ी राहत दी है। 4 मई से लॉक डाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन जिलों में दुकानों व सरकारी दफ्तरों को खोलने की स्वीकृति दी जा रही है। ऑरेंज जोन जिलों में भी सीमित कार्यों की अनुमति दी जा रही है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकारी दी कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में 3 जोनों में अलग-अलग तरह की राहत मिलेगी


रेड जोन में कम रियायत
रेड जोन वाले हरिद्वार जनपद में शहरी क्षेत्र में कोई राहत नहीं मिलेगी। यहां लॉक डाउन सख्ती से लागू होगा। केवल ग्रामीण इलाकों में राहत दी जाएगी। रेड जोन के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी सामान की दुकानें सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक खुली रहेंगी।केंद्र ने राज्य के केवल हरिद्वार जिले को रेड जोन में रखा है जबकि उधमसिंह नगर को ग्रीन व नैनीताल व देहरादून को ऑरेंज जोन में डाल दिया था। हालांकि इन जिलों में हाल ही में कोरोना केस मिलने पर, राज्य सरकार देहरादून औऱ ऊधम सिंह नगर को फिर से रेड जोन में डालने का मन बना रही है।
रेड जोन व ऑरेंज जोन के जिलों में सरकारी दफ्तरों में कार्मिकों को 3के हफ्ते तक निगरानी में रखा जयेगा। एक हफ्ते तक समूह क व ख के कर्मियों को 100% तथा समूह ग व घ के 33%कर्मियों को रोटेशन के आधार पर दफ्तर बुलाया जायेगा। एक हफ्ते बाद स्थिति की समीक्षा के आधार पर फैसला होगा।

ग्रीन जिलों में सभी दफ्तर खुलेंगे
राज्य के 10 ग्रीन जोन जिलों में सभी सरक़्क़री दफ्तर सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक खुले रहेंगे। इन ऑफिस में समूह क व ख के 100% तथा समूह ‘ग’ व ‘घ’ के 50%कर्मियों को बुलाया जाएगा। सभी दफ्तर 10 बजे से 4 बजे तक खुलेंगे केवल सचिवालय सुबह 9.30 बजे से खुलेगा।

4 मई से व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें भी सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक खुली रहेंगी।लेकिन ऑरेंज व रेड जोन में दुकाने सीमित समय के लिए खुलेंगी।

दुकानों व दफ्तरों में सामाजिक दूरी और कार्यालय में सैनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में केवल अति आवश्यक कार्य के लिए ही आने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed