गंगोत्री हाइवे पर सेना का ट्रक पलटा, हादसे में एक जवान शहीद, दूसरा घायल

रैबार डेस्क: पहाड़ों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सेना का ट्रक पलट गया जिससे सवार एक शैनिक शहीद हो गया, जबकि एक अन्य सैनिक घायल है। हादसा एनएच 94 चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बेमर के पास हुआ।
बताया गया कि सेना का ट्रक रुड़की से राशन लेकर हर्षिल उत्तरकाशी जा रहा था। सोमवार दोपहर करीब एक बजे बेमर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक नायक असलम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे सैनिक सरवर आजम को चोटें आई है। सेना के अन्य जवान मौके पर पहुंच गए हैं।