मसूरी में भीषण हादसा, ऊपर की सड़क से नीचे गिरी इनोवा कार, हादसे में युवक की मौत

रैबार डेस्क : शुक्रवार को उत्तराखंड के मसूरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मसूरी-झड़ीपानी रोड पर एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक हो गई। पुलिस अब हादसे की कारणों की जांच में जुट गई है
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर के समय एक इनोवा कार मसूरी-झड़ीपानी रोड पर अनियंतित्र होकर एक सड़क से पैराफिट तोड़ते हुए निचली सड़क पर जा गिरी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और उप जिला अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे चालक को निकालकर तत्काल उप जिला अस्पताल मसूरी भेजा गया।जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया।
डॉक्टर के मुताबिक कार चालक को लहूलुहान हालत में अस्पताल लाया गया था, उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी. जिस कारण उसकी मौत होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया कार की स्पीड ज्यादा रही होगी, जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई होगी। मृतक की पहचान नीरज सिंह पुत्र किशोरी लाल पंवार, निवासी- थान भवान, धनौल्टी, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।