पौड़ी में नहीं थम रहा बाघ का आतंक,रिटायर्ड शिक्षक को बनाया शिकार, 4 दिन में दूसरी घटना से क्षेत्र में दहशत

रैबार डेस्क: कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटे पौड़ी के रिखणीखाल ब्लॉक के कई गांवों में इन दिनों बाघ की दहशत है। यहां ग्राम सभा उम्टा के भेडग़ांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक रणवीर सिंह नेगी को बाघ ने अपना निवाला बनाया। बीते चार दिन में बाघ के शिकार की इस दूसरी घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी इसी ब्लॉक में खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को बाघ ने मार दिया था। people in fear after secons such incident as tiger kills retired teacher in rikhnikhal block
कार्बेट नेशनल पार्क से सटे इन गांवों में बाघों के हमले से ग्रामवासियों में बेहद डर का माहौल है। जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड शिक्षक 80 वर्षीय रणवीर सिंह नेगी शनिवार की दोपहर लकड़ी के लिए पास के जंगल गए थे। इस बीच, घात लगाए बाघ ने उन पर हमला कर दिया। शाम तक घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने उनकी खोज की। लेकिन अंधेरा होने की वजह से तलाश पूरी नहीं हो सकी। रणवीर सिंह नेगी घर पर ही मोबाइल रख गए थे। वे अकेले रहते थे। रविवार की दोपहर 1 बजे एक गदेरे से सटी झाड़ियों में उनका आधा खाया हुआ शव मिला। इसके बाद शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम मौके पर ही किया।

स्थानीय विधायक दिलीप रावत के मुताबिक रिखणीखाल इलाके में कम से कम तीन बाघ घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर बाघ एक बार फिर उसी स्थान पर आया। लगभग 20-30 ग्रामीणों की मौजूदगी में बाघ को आते देख अफरा तफरी मच गई। विधायक दलीप रावत ने बताया कि वन विभाग व पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग के बाद बाघ ने रास्ता बदल लिया। बाघ के अलावा हाथी भी गांवों की ओर आ जा रहे हैं इससे आसपास के ग्रामीणों में भयका माहौल है।
बता दें कि चार दिन पहले ही खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण को भी बाघ ने शिकार बना डाला था। ग्राम डल्ला निवासी बीरेंद्र सिंह खेत में गेहूं काट रहे थे, इसी दौरान बाघ ने हमला किया और वीरेंद्र सिंह को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया।
दो दिन स्कूल बंद
बाघ की दहशत को देखते हुए एसडीएम लैंसडौन ने डल्ला पट्टी, पैनो-4, मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाडियूं, जुई, द्वारी, कांडा, कोटड़ी आदि क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्रों और 12वीं तक के सभी स्कूलों को 17 व 18 अप्रैल को बंद रखने के आदेश दिए हैं।