2024-05-10

चीन सीमा को जोड़ने वाला बुरांश पुल टूटा, सीमावर्ती क्षेत्र में दर्जनों गांवों की आवाजाही ठप्प

BRO Bridge collapsed near indo china border

रैबार डेस्क: उत्तराखंड के चमोली जिले में  भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले बुरांश पुल के टूटने से जोशीमठ-नीती हाईवे बंद हो गया है। पुल टूटने से सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय लोगों और सेना की आवाजाही प्रभावित हुई है। नीति मलारी रोड पर काम कर रहा एक ट्रक भी पुल से नीचे गिर गया।  BRO Bridge collapsed near indo china border, connectivity halted near border areas

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब 6 बजे मलारी से एक किलोमीटर आगे धौली गंगा में बना मोटर पुल से मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था,  जो अचानक से टूट गया। पुल टूटने से ट्रक भी नदी में समा गया। पुल टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित हो गई है। साथ ही सीमा क्षेत्र में कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है। बीआरओ के कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि जल्दी यहां पर बैली ब्रिज तैयार कर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि  इस पुल के निर्माण के समय से लापरवाही बरती जा रही थी, इस बात लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed