2025-10-28

खंलगा जंगल की जमीन पर कौन कर रहा अवैध कब्जा! 40 बीघा संरक्षित जमीन पर तारबाड़ कर लगाया गेट

रैबार डेस्क: देहरादून के नालापानी क्षेत्र में खलंगा का जंगल एक बार फिर चर्चा में है। पिछले साल पेड़ कटान विवाद के बाद अब यहां वन भूमि पर भू माफियाओं की नजर है। आलम ये है कि वन विभाग की करीब 40 बीघा जमीन को अपना बताकर निजी लोगों द्वारा यहां तारबाड़ करके गेट लगा दिया गया है। हालांकि वन विभाग ने कहा है कि सूचना मिलने पर यह गेट हटा दिया गया है और राजस्व विभाग के साथ समन्वय करके जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि खलंगा मार्ग पर हल्दूआम के पास स्थित 40 बीघा संरक्षित वन क्षेत्र में हरियाणा के एक व्यक्ति ने तारबाड़ कर गेट लगा दिया है। इससे चार से पांच हजार वर्ष पुराने पेड़ों के लिए खतरा पैदा हो रहा है। तारबाड़ करा रहे शख्स के मुताबिक उसने ये जमीन ऋषिकेश से लीज पर ली है। बताया जा रहा है कि यहां कैंपिंग की योजना है।

इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला के सवाल उठाने पर वहां मौजूद शख्स कहता है कि वह ठेकेदार है और ऋषिकेश का अशोक अग्रवाल आरक्षित वन में 40 बीघा ज़मीन का मालिक हैं। वीडियो में एक बड़ा गेट भी दिख रहा है जो वन भूमि पर लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed