2025-09-12

तोता घाटी में लगे हनुमान जी के साथ तोता सिंह रांगण की मूर्ति , फोटोग्राफर बाबा ने नितिन गडकरी से की मांग

demand for statue installation of tota singh in tota ghati

खूबसूरत तोताघाटी की तस्वीरें वायरल। पुजारी हरीश भट्ट की खींची हैं फोटो। तोताघाटी में ठेकेदार तोता रांगण की प्रतिमा लगाने की नितिन गडकरी से की मांग। गडकरी ने भी शेयर की थी तोताघाटी की फोटो

रैबार डेस्क:  चारधाम यात्रा में इस बार ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर श्रद्धालुओं के लिए सफर बेहद आसान औऱ आरामदायक होगा। दरअसल तोताघाटी क्षेत्र में दुर्गम (Photographer monk demands installing statue of tota rangan and hanuman ji at Tota Ghati area)  चट्टानों को काटकर शानदार सड़क बनाई गई है। ऑल वेदर रोड के तोताघाटी क्षेत्र की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया था। ये तस्वीरें किसी आम फोटोग्राफर ने नहीं बल्कि, फोटोग्राफर बाबा के नाम से मशहूर रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट ने खींची हैं। अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग की है कि इस क्षेत्र में हनुमान जी की मूर्ति के साथ साथ ठेकेदार तोता सिंह रांगण की आदमकद प्रतिमा लगाई जाए। जिन्होंने दशकों पहले तोतघाटी के दुर्गम पहाड़ों को काटकर वहां सड़क बनवाई थी।

पुजारी हरीश भट्ट इसी जगह पर प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे हैं।

हरीश भट्ट ने फेसबुक के माध्यम से नितिन गडकरी को लिखा है,  आदरणीय श्री नितिन गडकरी जी, आपके व आपके मंत्रालय द्वारा दिनांक 18 मार्च 2022 को मेरे द्वारा क्लिक राष्ट्रीय मार्ग तोता घाटी की कुछ तस्वीरों को आपने अपने ट्विटर पर साझा की थी और उन तस्वीरों से मुझे भी लोगों ने एक फोटो ग्राफर के रूप में जाना इसके लिए ह्रदय की अनंत गहराइयों से आप का धन्यवाद।

महोदय अब आगे का विषय यह है कि  यह तोता घाटी आपके अथक प्रयास और मजबूत इच्छा शक्ति के कारण बहुत ही सुंदर सुगम सरल सुरक्षित लगने लगी हे । महोदय इस तोता घाटी का एक अपना इतिहास भी है जिस वजह से इस दुर्लभ घाटी का नाम तोता घाटी रखा गया है । सन 1931से 1935 के बीच ठेकेदार श्री तोता सिंह रांगड (लाट साहब) टिहरी गढ़वाल वालों ने अपनी धर्म पत्नी के जेवर बेच कर व अपनी ठेकेदारी में नुकसान उठा कर इस सड़क को अपने मजदूरों के बल पर पूरा किया जो की उस समय बिना किसी भी आधुनिक मसीनों एक चुनौती पूर्ण कार्य था ।

महोदय उत्तराखण्ड की समस्त जनता की और से आग्रह विनम्र निवेदन हे कि इस जगह पर श्री तोता सिंह जी की आदम कद मूर्ति लगाने के साथ इसके उच्च शिखर पर एक हनुमान जी की मूर्ति भी लगवाई जाए , जिससे इस मार्ग हुई अनेकों अनेक सड़क दुर्घनाओं में अपने प्राण देने वालों की आत्मा को भी हम सांत्वना दे सकें।

वास्तव में अब तोतघाटी की तस्वीर बदली नजर आ रही है। सफर सुगम बनने के साथ यहां से गंगा की घाटी के नजारे भी देखे जा सकते हैं। फोटग्राफर हरीश भट्ट ने तोताघाटी की कई तस्वीरें क्लिक की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।अगर यहां तोता सिंह रांगण की आदमकद मूर्ति लगती है तो शायद पहला वाकया होगा जब किसी ठेकेदार की प्रतिमा उस सड़क पर लगेगी, जिसे बनाने के लिए उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed