2024-04-29

बुजुर्गों को सीएम धामी का तोहफा, अब बुजुर्ग पति-पत्नी दोनों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, पेंशन की राशि भी बढ़ी

dhami govt increased old age pension

अब पति-पत्नी दोनों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन। वृद्धा पेंशन की राशि 200 रु. बढ़ाई गई। धामी सरकार ने निभाया वादा।

रैबार डेस्क: मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने चुनावी वादा निभाते हुए बुजुर्गों को तोहफा दिया है। धामी सरकार ने वादे के मुताबिक अब बुजुर्ग पति और पत्नी दोनों को (Pushkar Dhami increased Old age pension, husband wife both will get benefit) वृद्धावस्‍था पेंशन का लाभ देने का फैसाल लिया है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं अब 1200 रुपये मासिक मिलने वाली पेंशन 1400 रुपये प्रतिमाह मिलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने निर्देश पर शासन ने उत्तराखंड में वृद्धावस्‍था पेंशन के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को अब पात्र पति और पत्नी दोनों को देने का शासनादेश जारी कर दिया है। यानि अगर परिवार में बुजुर्ग पति पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ मिलेगा। अब हर महीने 1200 रुपए की बजाए 1400 रुपए पेंशन दी जाएगी। इस तरह साल में पति पत्नी के परिवार को वृद्धावस्था पेंशन के तौर पर 33 हजार 600 की राशि मिल सकेगी। पहले सालाना राशि 14 हजार 400 रुपए थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जो घोषणा पूर्व में की गई हैं उनका शासनादेश भी समय से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के वृद्धजनों के हित में यह निर्णय लिया और अब अप्रैल माह से प्रदेश के हज़ारों परिवार के पात्र वृद्ध दम्पतियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।

बता दें कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने और इसका लाभ पति -पत्नी दोनों को देने की घोषणा की थी। इस फैसले पर कैबिनेट ने भी मुहर लगाई थी, लेकिन आचार संहिता लागू होने के चलते यह फैसला लटक गया था। अब फिर से सरकार में आते ही सीएम धामी ने इस पर त्वरित फैसला लिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed