2024-05-06

माणा गांव से बोले मोदी ये दशक उत्तराखंड का, लेकिन अंकिता केस, भर्ती घोटालों पर रहे चुप

रैबार डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर सीमांत गांव माणा पहुंचे, जहां उन्होंने 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने फिर दोहराया कि ये दशक उत्तराखंड कादशक है। लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी ये हुई पीएम मोदी अंकिता हत्याकांड, भर्ती घोटालों के मुद्दों पर चुप रहे। सोशल मीडिया पर पीएम का भाषण सुन रहे लोगों को इंतजार था कि पीएम इन मुद्दों पर जरूर बोलेंगे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। (PM MODI UTTARAKHAND VISIT IN MANA VILLAGE)

5 फीसदी लोकल प्रोडक्ट पर खर्चने का मंत्र

इससे पहले पीएम मोदी माण गांव पहुंचे। यहां उन्होंने सरस मेले में स्थानीय महिलाओं के समूह द्वारा तैयार उत्पादों की जानकारी ली। इसके बाद भाषण केदौरान भी पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं सीमांत गांव माण से सवा सौ करोड़ देशवासियों से अपील कर रहा हूंस कि आप देश के किसी भी हिस्से में घूमने जाएं, कम से कम पांच प्रतिशत खर्च वहां के स्थानीय उत्पादों को खरीदने में खर्च करें, इससे वोकल फॉर लोकल का मंत्र मजबूत तो होगा ही, स्थानीय लोगों की आजीविका में सुधार भी होगा।

3400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

इससे पहले पीएम ने मंच से 3400 करोड़ की चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें केदारनाथ रोपवे, हेमकुंड साहिब रोपवे, जोशीमठ मलारी सड़क का चौड़ीकरण औऱ माणा में सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है, आज मैं नई परियोजनाओं के साथ फिर उसी संकल्प को दोहराने आया हूं. आज मुझे आप सभी के दर्शन का मौका मिला है। पीएम ने आगे कहा कि माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है, लेकिन जैसे सीएम ने कहा, अब तो मेरे लिए भी सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव हो गया है। माणा गांव के लोग देश की सीमाओं के प्रथम प्रहरी हैं, मैं उन्हें नमन करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed