2024-05-16

PM मोदी को भाया पहाड़ का काफल, कहा उत्तराखंड जाएं तो औषधीय गुणों से भरपूर काफल जरूर खाएं

PM MODI PRAISE LOCAL FRUIT KAFAL

रैबार डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड का प्रसिद्ध फल काफल बेहद पसंद आया है। दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री धामी ने पीएम को काफल भेंट किए थे, जिसके जवाब में पीएम ने पत्र लिखकर काफल की तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने पर्यटकों से अपील की है कि वे उत्तराखंड आएं तो काफल का स्वाद लेना न भूलें।

काफल की भेंट प्राप्त होने के बाद 20 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने एक पत्र सीएम धामी को भेजा है। इस पत्र में पीएम मोदी ने काफल के लिए सीएम धामी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने लिखा है, देवभूमि उत्तराखंड से भेजे गए रसीले और दिव्य मौसमी फल  काफल  प्राप्त हुए. हमारी प्रकृति ने हमें एक से बढ़कर एक उपहार दिए हैं. उत्तराखंड तो इस मामले में बहुत धनी है, जहां औषधीय गुणों से युक्त कंद-मूल और फल-फूल प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. काफल ऐसा ही एक फल है, जिसके औषधीय गुणों का उल्लेख प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में भी मिलता है .

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- काफल उत्तराखंड की संस्कृति में भी रचा बसा है. इसका उल्लेख विभिन्न रूपों में यहां के लोकगीतों में भी पाया जाता है. उत्तराखंड जाएं और वहां मिलने वाले विभिन्न प्रकार के पहाड़ी फलों का स्वाद ना लें, तो यात्रा अधूरी लगती है. गर्मियों के मौसम में पक कर तैयार होने वाले काफल राज्य में आने वाले पर्यटकों में भी खासे लोकप्रिय है. अपनी बढ़ी हुई मांग के कारण मध्य हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाला यह फल स्थानीय लोगों को आर्थिक मजबूती भी प्रदान कर रहा है. मुझे खुशी है कि काफल  के लिए उपयुक्त बाजार सुनिश्चित कर गुणों से भरपूर इस फल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल से उत्तराखंड के लोगों के कल्याण और राज्य की समृद्धि की कामना करता हूं।

मोदी के इस पत्र के बाद सीएम धामी अभिभूत हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के पत्र के लिए उनका आभार व्यक्त किया. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के स्नेहपूर्ण शब्दों से हमारा तथा समस्त राज्यवासियो का उत्साहवर्धन हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed