2024-04-25

अल्मोड़ा में कांग्रेस पर बरसे मोदी, नंदा, गोल्ज्यू, कटारमल, नैन सिंह रावत के जरिए कुमाउंनी संस्कृति से जोड़ा

Pm modi rally in almora uttarakhand

रैबार डेस्क : शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्मोड़ा मे विशाल जनसभआ को संबोधित कियाष पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनेक पास अब कोई नेता तक नही बचा है, इसलिए देवभूमि की जनता अपना (pm modi slams congress in almora rally) वोट खराब न करे औऱ भाजपा को फिर से सरकार में लाएष। पीएम ने रैली में गोल्ज्यू महाराज, नैन सिंह रावत, नंदा देवी की जिक्र करके कुमाऊं की संस्कृति से जोड़ने की कोशिश की।


सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा में पीए मोदी ने कुमाऊंनी में अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के लिए डबल इंजन सरकार ने बहुत कुछ किया है। लेकिन जो काम अधूर रहग गए हैं उनको पूरा करने के लिए एक बार फिर उत्तराखंड में भाजपा सरकार का होना जरूरी है। पीएम ने कहा कि उकी ही सरकार पंडित नैन सिंह रावत जैसी शख्सियत को उचित सम्मान देगी। कटारमल सूर्य मंदिर को भव्य स्वरूप में लेकर आएगी। पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब का दर्द समझती है। उसकी दिक्‍कतों को दूर करने के लिए दिन-रात काम करती है। सौ साल की सबसे बड़ी महामारी आई, हमने लोगों की जान बचाने का काम किया। लोगों को टीका उपलब्ध कराया।


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि देखिए आज देश की सबसे पुरानी पार्टी का क्या हाल हो गया है। ऊंचे-ऊचे पदों पर रहे इनके अपने लोग उत्तराखंड नहीं आ रहे हैं। राहुल और प्रियंका पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में भाई-बहन को छोड़कर कोई नेता वोट मांगने नहीं आ रहा है। जब उनकी पार्टी के लोग ही उनके पास नहीं आ रहे हैं, तो आपका क्‍या भला करेंगे। कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed