2024-05-07

21 को केदारधाम आ रहे हैं PM मोदी, ये है दौरे का मिनट टु मिनट कार्यक्रम, CM धामी ने बद्रीशपुरी में तैयारियों को परखा

pm modi to visit badrinath kedarnath on 21 october

रैबार डेस्क: बाबा केदार के अनन्य भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले एक बार फिर केदारधाम आएंगे। 21 और 22 अक्टूबर को पीएम का केदारनाथ और बद्रीनाथ दौरे का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ रोपवे योजना का शिलान्यास करेंगे। साथ बद्रीनाथ और केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे। खास बात ये है कि इस बार पीएम बद्रीनाथ में रात्रिविश्राम भी करेंगे। पीएम के दौरे को अंतिम रूप देने के लिए सीएम धाम ने बुधवार को खुद बद्रीनाथ धाम जाकर तैयारियों का जायजा लिया। (PM Modi to visit kedarnath on 21 october, cm dhami inspects works in badrinath)

पीएम के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बदरी विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए सीएम धामी ने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

उधर रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने प्रधानमंत्री के केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए धाम में तैनाती कर दी है।

ये है पीएम का मिनट टु मिनट कार्यक्रम

21 अक्टूबर 2022

सुबह 8.30 बजे: केदारधाम में दर्शन और पूजन

सुबह 9 बजे:  केदारनाथ रोप वे शिलान्यास करेंगे

सुबह 9.10 बजे: शंकाराचार्य समाधि का दर्शन करेंगे।

सुबह 9.25 बजे: मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।

सुबह 9.45 बजे: सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियो से मुलाकात करेंगे

10.30 बजे: हेलीपैड से बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे

11. 25 बजे : बद्रीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे

11. 30 बजे बद्रीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करेंगे।

दोपहर 12.5 बजे:  साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का करेगे निरीक्षण।

दोपहर 12.30 बजे: माणा गांव में लोगों को करेगे सम्बोधित।

दोपहर 2 बजे: बद्रीनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे व अन्य निर्माण कार्यो को देखेगे

शाम 5 बजे से 5.40 तक बद्रीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का प्रेजेंटेशन देखेंगे ।

प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में ही करेंगे।

22 अक्टूबर 2022

सुबह 7. 15 पर होटल से कार द्वारा हेलीपैड पहुंचेंगे।

7.25 पर हेली से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed