सड़क चौड़ीकरण में लगे पोकलैंड मशीन ऑपरेटर ने पहाड़ी युवक को मशीन के बकेट से मार डाला

रैबार डेस्क: हाईवे चौड़ीकरण कार्य में लगे पोकलैंड मशीन ऑपरेटर ने स्थानीय युवक की मशीन से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
दरअसल इन दिनों मेरठ-पौड़ी एनएच 534 पर सतपुली-गुमखाल के बीच सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। बीती रात निर्माण कार्य में लगे पोकलैंड ऑपरेटर ने मामूली बात पर स्थानीय युवक की मशीन के बकेट से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान डाडामंडी निवासी सुमन देवरानी के तौर पर हुई है।
गुमखाल सतपुली के बीच श्रीकल्याण शिवालिक इंफ़्रा फर्म चौड़ीकरण के कार्य में लगी है। जानकारीबके मुताबिक एक स्थानीय युवक ने रात्रि के समय पोकलैंड ऑपरेटर से कटिंग का काम बंद कर, आगे जाने देने के गुजारिश कर रहा था। इस बीच गुस्साए पोकलैंड ऑपरेटर ने युवक पर मशीन के बकेट से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कोटद्वार अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगाया।