2024-04-25

हॉट सीट चंपावत में 31 मई को होगी वोटिंग, उपचुनाव में सीएम धामी मैदान में

Polling for champawat by election on 31st May

रैबार डेस्क: चंपावत सीट पर विधानसभा उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 31 मई का दिन तय किया है। (polling for champawat by poll on 31st May) तीन जून को नतीजे आएंगे। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए सीएम धामी को यहां से चुनाव जीतना जरूरी है। कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।

निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख का एलान करते हुए कहा कि ब्रजराजनगर (ओडिशा), थ्रीक्काकारा (केरल) और चंपावत (उत्तराखंड) विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 31 मई को होंगे। मतों की गिनती तीन जून को होगी। भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस सीट से कांग्रेस की ओर से कौन टक्कर देगा, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। कैलाश गहतोड़ी चंपावत सीट से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे। मतगणना के दिन 10 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट छोड़ने का प्रस्ताव रख 21 अप्रैल को गहतोड़ी ने इस्तीफा भी दे दिया था। 4 मई से 11 मई के बीच नामांकन किया जा सकेगा। 16 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 31 मई को वोटिंग होगी।

चंपावत के चुनावी समर में सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी मोर्चा संभालेंगे। पार्टी चंपावत उपचुनाव के लिए अलग से रणनीति बना रही है। पिछले दिनों राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक में चंपावत उपचुनाव के लिए एक टीम का एलान कर दिया गया था। पार्टी अब अलग-अलग कार्यों के लिए टीमों का गठन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed