2024-04-29

8 मई को खुलेंगे भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट, 22 अप्रैल को होगी गाड़ू घड़ा यात्रा

badrinath dham portal open on 8 may

रैबार डेस्क :  आगामी यात्रा सीजन के लिए भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खोले जाएंगे। आज बसंत पंचमी के पावन (portals of Badrinath dham will be open on 8 May 2022) अवसर पर नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में राजपुरोहितों ने महाराजा मनुज्येंद्र शाह की कुंडली देखकर धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की।

गणना क अनुसार बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। जबकि गाडू घड़ा (तेलकलश यात्रा) की तिथि 22 अप्रैल शुक्रवार निर्धारित की गई है। नरेंद्र नगर (टिहरी) स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सादे धार्मिक समारोह में पूजा अर्चना तथा पंचाग गणना पश्चात राज परिवार, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की उपस्थिति में धर्माचार्यों द्वारा पंचाग गणना के पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल मानकों का पालन किया गया। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू हो गई है।

बेहद खास होती है कपाट खोलने व बंद होने की प्रक्रिया

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने और बंद होने की एक विशेष प्रकिया है। बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी पर टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में तय होती है। वहीं, बद्रीनाथ धाम के कपाट होने की तिथि विजयादशमी पर्व पर पूजा-अर्चना व पंचांग गणना के बाद तय की जाती है। वर्ष 2021 में बद्रीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed