2024-05-08

टॉर्च, मोमबत्ती तैयार रखें, अंधेरे में गुजारनी पड़ सकती हैं रातें, बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की चेतावनी

रैबार डेस्क: 26 जुलाई की मध्यरात्रि से पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो सकती है। आपको कुछ दिन मोमबत्ती, टॉर्च आदि के सहारे रहना पड़ सकता है। हो सकता है मोबाइल चार्ज करने में भी दिक्कतें हों। ऐसा इसलिए क्योंकि पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली ,ग्रेडपे एसीपी, संविदा कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति जैसी मांगों को लेकर उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 26 जुलाई से दो दिवसीय धरना (Power workers on strike) प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। विद्युत कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश की जनता से एक अपील भी की है जिसमें कर्मचारियों ने कई जगहों पर एक पोस्टर चस्पा किया है। जिसमें लिखा है की अगले 2 दिनों तक विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। लिहाजा लोग अपने घरों में टॉर्च और मोमबत्तियां की व्यवस्था कर ले।

जगह-जगह चस्पा किए गए इस अपील में लिखा हुआ है कि “उत्तराखंड विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा 26-27 जुलाई 2021 मध्य रात्रि 12:00 बजे से होने वाली हड़ताल के मद्देनजर संयुक्त मोर्चा आपसे निवेदन करता है कि आप सभी लोग अपने अपने स्तर से उचित व्यवस्था करें (जैसे कि मोबाइल फोन की चार्जिंग, टॉर्च इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। ताकि विद्युत बाधित होने की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े।
उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के सचिव संदीप शर्मा का कहना है कि प्रदेश के कोने-कोने से कर्मचारी इस धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे और ऊर्जा भवन तक जुलूस निकालेंगे। उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी 14 सूत्रीय मांगों पर जल्द फैसला नहीं किया तो कर्मचारी 27 जुलाई से हड़ताल पर चले जाएंगे। ऐसे में कई दिनों तक बिजली के उत्पादन, वितरण और सप्लाई से जूझना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed