2024-05-05

विधानसभा भर्ती मामले में मीडिया पर भड़के प्रेमचंद अग्रवाल, बोले हां मैने नियुक्तियां की, कुछ गलत नहीं

prechand aggarwal angry on media

रैबार डेस्क:  विधानसभा में चोर दरवाजे से हुई 72 भर्तियों का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले पर जब पत्रकारों ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल  से सवाल किए तो व भड़क उठे। (Premchand Aggarwal furious over vidhansabha recruitment scam) कहा कि जब वह विधानसभा स्पीकर थे तो आवश्यकता अनुसार ही उन्होंने विधानसभा में अभ्यर्थियों की भर्ती करवाई। उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी जब-जब विधानसभा स्पीकर को जरूरत लगती है तो विधानसभा में भर्तियां की जाती है।

d

अग्रवाल ने यहां तक कहा कि अगर गैरसैंण में कार्मिकों की जरूरत पड़ेगी तो क्या हम विज्ञप्ति का इंतजार करते रहेंगे?  प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सारी भर्तियां नियमानुसार, आवश्यक्तानुसार और टेंपरेरी हुई हैं। इसमें किसी तरह की जांच की जरूरत नहीं हैं। अग्रवाल ने कहा कि किसी भी नियम की अनदेखी नहीं की गई है। जिन 32 पदों का रिजल्ट नहीं आया, उसका कारण हाईकोर्ट में मामला है। मैं इस कैसे टिप्पणी करूं।

अपनों को बांटी गई नैकरियों की रेवड़ी

सरकारी पदों पर भर्तियों में धांधली, लगता है उत्तराखंड की तकदीर सी बन गई है। ऐसा कोई विभाग नहीं, ऐसी कोई भर्ती नहीं जिसमें गड़बड़ी की बात सामने न आती हो। वीपीडीओ भर्ती की जांच अभी चल ही रही है कि अब विधानसभा के सचिवालय में बैकडोर से हुई नियुक्तियों का मामला तूल पकड़ ता जा रहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि बिना विज्ञप्ति के गुपचुप हुई इन भर्तियों में कई नेताओं के करीबियों को जॉब दी गई है। आरोप है कि बीजेपी के कई बड़े नेताओं के करीबियों या उनकी पत्नियों नौकरी दी गई है।

खास बात ये कि पिछले साल विधानसभा सचिवालय के 32 पदों के लिए विज्ञप्ति निकली थी, उसके लिए परीक्षा भी हुई, लेकिन उसका नतीजा क्या रहा, आज तक किसी को पता नहीं। उससे अलग दिसंबर 2021 में 72 पदों पर गुपचुप तरीके से नियुक्तियां दी गई। इसके लिए न तो कोई विज्ञप्ति निकली, न कोई परीक्षा हुई। बस रसूखदारों के रिश्तेदारों को एडजस्ट कर दिया गया।

किस किस को मिली नौकरी की रेवड़ी

– रेखा आर्या के पीआरओ गौरांग गर्ग

–  प्रेमचंद अग्रवाल के भांजे आशीष गोयल

– प्रेमचंद अग्रवाल का कुक शिवम गौतम

– प्रेमचंद अग्रवाल के   उनियाल श्वेता उनियाल

– सतपाल महाराज के PRO राजन रावत

– मदन कौशिक के PRO आलोक शर्मा की पत्नी मीनाक्षी

– मदन कौशिक के दूसरे PRO अमित वर्मा

– भाजपा संगठन मंत्री अजेय कुमार के PRO गौरव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed