2024-04-26

LT के 30% पदों पर प्रमोशन के लिए प्राथमिक शिक्षकों का धरना, विभाग पर हीला हवाली का आरोप

रैबार डेस्क: प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में एल.टी. के 30% पदों (primary teachers protest against delay in promotion) पर बहुप्रतीक्षित पदोन्नति,न होने पर “एल.टी. समायोजन मंच” के बैनर तले सम्पूर्ण गढ़वाल मण्डल से आये शिक्षकों ने अपर शिक्षा निदेशक (मा.शि.) गढ़वाल मण्डल पौड़ी के कार्यालय में धरना दिया। शिक्षकों का कहना है विज्ञप्ति जारी होने के ढाई वर्ष बाद भी अभी तक पदोन्नति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। मंच ने पदोन्नति में हीला हवाली पर आक्रोश व्यक्त किया है।

उत्तराखंड 30 प्रतिशत एलटी काउंसलिंग, समायोजन मंच ने एडी गढ़वाल मंडल कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि 13 जून 2019 बेसिक से एलटी के 30 फीसदी पदों पर पदोन्नति के लिए विज्ञप्ति जारी की गई। 16 से 19 मार्च 2021 तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई लेकिन स्कूलों का आवंटन नहीं किया गया। बताया कि इससे पूर्व जब भी 30 फीसदी पदोन्नतियां हुई तो अभ्यर्थियों को स्कूलों का आवंटन काउंसलिंग के दिन ही किया जाता है। जिससे शिक्षकों में नाराजगी बनी है। उन्होंने जल्द ही पदोन्नति जारी करने की मांग की है। धरना देने वालों में मंच के मुख्य संयोजक सुजान बुटोला, मंजू नौटियाल, टीएस नेगी, महावीर कलूड़ा, धनवीर चौहान, एमपी उनियाल, मंजू बहुगुणा, मीनाक्षी, सुनीलख् पंकज चंदोला, मोनिका बंसल, एसपी रावत, बीडी सेमवाल, राजेश पंत, दीवान सिंह नेगी, विजय बिष्ट, विजय किमोड़ी आदि शामिल थे।
आपको बता दें कि प्राथमिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा वर्ग (LT) में 30% पदों पर प्रमोशन होना है। जून 2019 में इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। पदोन्नति हेतु समस्त विभागीय औपचारितायें पूर्ण करने के उपरांत भी पदोन्नतियाँ नही की जा रही हैं,जब कि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रदेश के समस्त विभागों में 15अगस्त 2021 तक समस्त पदोन्नतियाँ पूर्ण कर लिये जाने के सम्बंध में निर्देशित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed