2024-03-29

पुरोला में लगे पोस्टर, लव जिहादी 15 जून से पहले दुकानें खाली कर दें, वरना…

purola ultimatum to muslim shopkeepers

रैबार डेस्क: उत्‍तरकाशी के पुरोला में नाबालिग छात्रा को भगाने का मामला अभी शांत होता नही दिख रहा है। बीते दिनों पुरोला समेत समूची यमुना घाटी में लव जेहाद के खिलाफ व्यापक आक्रोश देखने को मिला। व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर प्रदर्शन किया। अब पुरोला के बाजारों में पोस्टर दिखआई दे रहे हैं जिनमें लिखा है कि लव जेहादी 15 जून से पहले अपनी दुकानें खाली कर दें, यदि ऐसा नही किया जाता तो यह वक्त पर निर्भर करेगा।

बता दें कि 26 मई को पुरोला में एक नाबालिग हिंदू लड़की को मुस्लिम समुदाय का युवा भगा ले गया था। जिसके बाद विरोध प्रदर्शन काफी तेज हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन लोगों का आक्रोश थमता नहीं दिख रहा है। घटना के विरोध में पुरोला और बड़कोट में बाजार बंद और जुलूस के दौरान मुस्लिम व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की बोर्ड और बैनर भी फाड़े गए। बड़कोट में दुकानों पर क्रॉस के चिन्ह लगाए गए। जबकि पुरोला में पोस्टर चिपकाए गए। पुरोला में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने व्यापार मंडल के साथ भी बैठक की।

अब यहां मुस्लिम व्‍यापारियों की दुकानों पर पोस्‍टर लगा दिए गए हैं। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों ने एसडीएम से  सुरक्षा की मांग की है। मुस्लिम व्यापारियों ने कहा कि पिछले दस दिनों से उनकी प्रतिष्ठान बंद हैं। मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल है। पहले बोर्ड-बैनर तोड़ने पोस्टर चिपकाने के बाद मुस्लिम व्यापारियों में और अधिक डर बना हुआ है। जिले में प्रशासन की ओर से मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों को सुरक्षा का अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है।

पुरोला में गारमेंट्स, नाई, फल सब्जी, मोटर मैकेनिक सहित 40 से अधिक मुस्लिम व्यापारियों के प्रतिष्ठान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed