2024-04-20
char dham yatra

रैबार डेस्क : मौसम की दुश्वारियों के बावजूद चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। कोविड के कारण इस बार यात्रा देर से शुरू हुई इसके बावजूद सारे रिकॉर्ड टूट गए। इस साल मात्र 43 दिन में 3.48 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा (record 3.48 lac pilgrims visits chard ham yatra) पर आ चुके हैं। पिछले वर्ष यात्रा साढ़े चार महीने चली थी इसके बावजूद 3 लाख 22 हजार श्रद्धालु पहुंचे थे।

 चारधामों के कपाट मई महीने में खुल गए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट ने यात्रा पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद 18 सितंबर को यात्रा शुरू हुई थी। कम समय होने के बाद भी  यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पिछले तीन चार दिनों से केदारनाथ और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड हो रही है बावजूद इसके 43 दिन में 3.48 लाख यात्री चारधामों के दर्शन कर चुके हैं।  

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन का कहना है कि चारधाम के दर्शन करने के लिए तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह है। जिससे पिछले साल की तुलना में अब तक दर्शन कर वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। चारों धामों में बुधवार को 14 हजार से ज्यादा यात्रियों ने दर्शन किए। चारधामों के कपाट बंद होने की तिथि नजदीक है, इसलिए भी आजकल भीड़ बढ़ रही है। बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को, केदारनाथ धाम के कपाट 6 नवंबर को, गंगोत्री के कपाट 5 नवंबर को जबकि यमुनोत्री के कपाट 6 नवंबर को बंद होंगे।

18 सितंबर से 27 अक्टूबर तक 3,48,232 तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे हैं। इसमें से 23 हजार यात्री हेली सेवा से केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। साल 2019 में कुल 32 लाख 38 हजार यात्रियों ने चारधाम यात्रा की थी, जबकि 2020 में कोरोना केकारण यह आंकड़ा महज 3.22 लाख पर सिमट गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed