2024-05-07

यूकेडी के दो गुटों में हंगामा, क्या पार्टी दफ्तर में कब्जे की हो रही कोशिश?

ruckus in 2 fraction of Uttarakhand kranti dal in head office

रैबार डेस्क : उत्तराखंड क्रांति दल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सोमवार को पार्टी के मुख्यालय में दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हो गया। बात मारपीट और धक्का मुक्की तक पहुंच गई, जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स को मामला सुलझाना पड़ा। आरोप है कि एक गुट बाहरी लोगों के दबाव में पार्टी पर अपना कब्जा करना चाहता है, जिसके विरोध में पुराने कार्यकर्ता लामबद्ध हुए।

जानकारी के मुताबिक पार्टी प्रवक्ता शिव प्रसाद सेमवाल ने पार्टी का खुला अधिवेशन बुलाया था, लेकिन इस बात से पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता नाराज हो गए। इसी के चलते दो गुटों में जमकर बवाल हो गया। एक गुट पहले से ही दफ्तर में मौजूद था। जबकि दूसरे गुट ने पार्टी के चाहरदीवारी लांघकर दफ्तर में प्रवेश किया। दोनों खेमों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा। लोगों को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों गुटों के लोगों का हंगामा जारी रहा। दरअसल यूकेडी के पुराने लोगों का आरोप है कि पार्टी से निष्कासित किए गए शिव प्रसाद सेमवाल गुट ने रात में ऑफिस पर कब्जा कर लिया। इससे दूसरे गुट के लोग नाराज होकर हंगामा करने  

यूकेडी के केंद्रीय शांति भट्ट प्रसाद भट्ट ने कहा कि पार्टी में नए नए आए कुछ लोग किसी बाहरी व्यक्ति के इशारे पर पहाड़ की आवाज तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें आते ही पार्टी में पद दिया गया, टिकट दिया, वह व्यक्ति अध्यक्ष बनकर पार्टी पर कब्जा करने की चाहत रखने लगा। इसलिए पार्टी ने उनको बाहर भी कर दिया। यूकेडी के लोग ऐसी किसी भी मंशा को पूरा नहीं होने देंगे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed