2024-05-04

हिंदू बच्चों को भी हलाल मीट खिलायेगा ये स्कूल? स्कूल के टेंडर पर मचा बवाल

welham boys school controversial tender

रैबार डेस्क: राजधानी के प्रतिष्ठित वेल्हम बॉयज स्कूल का एक टेंडर नोटिस विवादों में घिर गया है। स्कूल के किचन आइटम से सम्बंधित टेंडर (controversial tender of school) में हलाल मीट का जिक्र किया गया है। जिस पर हिंदू संगठनों ने ऐतराज जताया है।

दरअसल वेल्हम बॉयज स्कूल ने खाने पीने की सामग्री की सप्लाई के लिए टेंडर निकला। इसमें। स्कूल को जिन वस्तुओं की जरूरत है उसमें सबसे ऊपर हलाल मीट लिखा गया है। यह टेंडर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हलाल मीट वालय बात पर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया है। संगठनों का कहना है कि स्कूल में हलाल मीट खिला कर हिंदू बच्चों को भी भ्रमित किया जा रहा है, जोकि हिन्दू विरोधी कदम है। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि अगर स्कूल में हलाल मीट खिलाया जा रहा है तो साथ में झटका मीट क्यों नहीं खिलाया जा रहा? सभी बच्चों को एक प्रकार का ही हलाल मीट क्यों खिलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि हलाल मीट एक मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ही उपयोग किया जाता है। हिंदूवादी संगठनों में इस कदम से रोष है और उन्होंने जल्द ही इसके विरोध में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। विद्या के मंदिर में इस तरह धार्मिक आधार पर खाने पीने की चीजों को थोपा जाना स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed