2024-05-03

श्रीनगर मे स्थानीय लोगों के साथ हेमकुंड से लौट रहे यात्रियों की झड़प, हुड़दंग करने के बाद मारपीट

sikh pilgrims scuffle with local in srinagar

रैबार डेस्क: हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा पर आने वाले चंद हुड़दंगबाज स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। आए दिन हुड़दंगी शोर शराबे और वेबजह स्थानीय लोगों से भिड़ जाते हैं। (Sikh pilgrim rout and scuffle with local people in srinagar) श्रीनगर गढ़वाल में एक बार फिर ऐसा वाकया हुआ जब सिख यात्री व स्थानीय लोग आपस में भिड़। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लात-घूसे चले।

दरअसल गुरुवार रात श्रीनगर गढवाल में हेमकुंड साहिब की यात्रा से आ रहे सिख यात्री हुडदंग मचाने लगे। इस दौरान वीर चंद्र सिंहगढ़वाली मार्ग पर स्थानीय व्यक्तियों ने इसका विरोध किया तो एक सिख यात्री व स्थानीय नागरिकों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में आपसी बहस लात-घूसों में तब्दील हो गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हुड़दंगियों की जमकर धुनाई की। पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कर कोतवाली लेकर आये। पुलिस ने हुड़दंग करने वालों का चालान काटकर छोड़ दिया।

श्रीनगर में आए दिन हुड़दंग की घटनाएं होती हैं। हेमकुंड साहिब के कुछ यात्री हुड़दंग मचाने के बाद स्थानीय लोगों से भिड़ जाते हैं कुछ दिन पहले, ऐसे मनचलों ने एक लड़की से छेड़खानी भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed