2024-04-20

छात्रसंघ चुनाव: गढ़वाल क्षेत्र में ABVP का दबदबा,नैनीताल, हल्द्वानी में करारी हार, अल्मोड़ा में NSUI जीती

STudent union electionUttarakhand raibar image

रैबार डेस्क: उत्तराखंड के कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव आज छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। प्रदेश के सबसे बड़े कॉलेज देहरादून के DAV कॉलेज में अध्यक्ष पद पर ABVP का फिर परचम लहराया है। ABVP ने गढ़वाल क्षेत्र के अधिकतर कॉलेजों में विजय पताका फहराई है। हालांकि कुमाऊँ यूनिवर्सिटी के डीएसबी कैंपस और हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में उसे बागियों ने तगड़ा झटका दिया है। हल्द्वानी के MB PG कॉलेज में पहली बार कोई छात्रा छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित हुई है। student union election, abvp wins in garhwal, missed kumau

गढ़वाल में ABVP का परचम

देहरादून के DAV कॉलेज में ABVP के आधिकारिक प्रत्याशी दयाल बिष्ट विजय हुए । दयाल ने NSUI के प्रत्याशी अंकित बिष्ट को हराया है। कॉलेज में महासचिव पद पर सत्यम शिवम छात्र संघठन के मनमोहन विजय हुए हैं। डीएवी पीजी कॉलेज में ABVP की जीत के बाद से कई सीनियर छात्र नेताओं के लिए मुख्य धारा की राजनीति हेतु मार्ग सरल हो गया है। देहरादून के DBS PG कॉलेज में अध्यक्ष पद पर NSUI व महासचिव पद पर आर्यन छात्र संगठन के प्रत्याशी विजय रहे। वहीं SGRR PG कॉलेज में ABVP का पूरा पैनल चुनाव जीता है।

गढ़वाल के राजकीय महाविद्यालय अगस्तमुनि में ABVP का पैनल जीता है। राजकीय महाविद्यालय मालदेवता में भी एबीवीपी के अध्यक्ष बनाया है। चिन्यालीसौड़, कोटद्वार कॉलेजों में भी ABVP ने धमक दिखाई है।

कुमाऊँ में लगा झटका

कुमाऊँ यूनिवर्सिटी नैनीताल के डीएसबी परिसर में एबीवीपी तीसरे नंबर पर खिसक गई। यहां निर्दलीय प्रत्याशी शुभम बिष्ट को NSUI ने समर्थन दिया और शुभम ने अध्यक्ष पद पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। शुभम बिष्ट को सर्वाधिक 1192, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बागी शुभम कुमार को 804 और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आधिकारिक प्रत्याशी मोहित पंत को सबसे कम 758 वोट मिले।

हल्द्वानी के एमबी राजकीय महाविद्यालय में रोचक मुकाबला देखने को मिला। यहां ABVP की बागी प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने शानदार जीत दर्ज की है। रश्मि, कॉलेज की पहली महिला प्रेजिडेंट बनी हैं। उन्होंने ABVP प्रत्याशी कौशल बिरखानी को 1200 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया। हल्द्वानी के ही महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शिवानी कार्की ने एनएसयूआई प्रत्याशी रिंकी कुमारी को 343 मतों के अंतर से हराया है।

अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में हुए छात्र संघ चुनाव में NSUI ने बाजी मारी है।
अध्यक्ष पद पर पंकज कार्की ने इतिहास रचते हुवे एबीवीपी के प्रत्याशी कृष्ण सिंह नेगी को करीब 1277 से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल की। एनएसयूआई से छात्रा उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी रुचि कुटोला ने भी जीत दर्ज की है

उधर रामनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी आशीष मेहरा ने कुल पड़े 2520 मतों में से 1610 मत प्राप्त कर बड़ी जीत दर्ज की है।
राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में अध्यक्ष पद पर मनमोहित पंत, उपाध्यक्ष पद पर कपिल रिखाड़ी, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर शीला रिखाड़ी, सचिव पद पर संदीप भंडारी, संयुक्त संचिव पद पर हर्षित रावत, कोषाध्यक्ष पर ललिता बिष्ट व विश्वविद्यालय पद पर पिंकी बिष्ट निर्वाचित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed