2024-05-08

छात्र संघ चुनाव: डीएवी कॉलेज में ABVP और आर्यन संगठन में चले लात घूंसे, पुलिस ने लाठीचार्ज करके दौड़ाया

clash in dav college during polling for student union elections

रैबार डेस्क: उत्तराखंड  के 119 राजकीय और 21 अशासकीय कॉलेजों में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए वॉ डाले जा रहे हैं। अधिकतर जगहो पर मतजदान शांतिपूर्ण तरूके स हो रहा है। लेकिन देहरादून के डीएवी कॉलेज में चुनाव के दौरान हंगामा हो गया। यहां फर्जी आईकार्ड बांटने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी और आर्यन संगठन के छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों में जमकर लात घूसे चले। हालात यहां तक पहुंच गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

लाठीचार्ज के बाद छात्र मुख्य गेट पर एकत्र होकर कॉलेज में प्रवेश करने की जिद पर अड़ गए। हालांकि पुलिस केवल वोटरों को ही प्रवेश दे रही है। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने कुछ फर्जी आईकार्ड पकड़े हैं। एसपी सिटी सरिता डोबाल में इन छात्रों पर मुक़दमा दर्ज करने की बात कही है।

इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएवी पीजी महाविद्यालय में पूरा पैनल उतारा है। एबीवीपी से छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए यशवंत पंवार, एनएसयूआई ने राहुल जग्गी को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि आर्यन ग्रुप से सिद्धार्थ अग्रवाल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।चुनावों को लेकर एक तरफ जहां छात्रों में उत्साह है तो वहीं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल कॉलेज में तैनात किया हुआ है। डीएवी पीजी कॉलेज में आठ बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर कॉलेज के 4709 छात्र-छात्राएं अपने वोट का प्रयोग करेंगे।

बता दें कि, प्रदेशभर में 119 राजकीय और 21 अशासकीय महाविद्यालयों में से अधिकतर में आज चुनाव हो रहे हैं। जीते गए प्रत्याशियों की घोषणा शाम को की जाएगी औऱ आज ही उनको शपथ दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed