2024-05-01

दरोगा ने 4000 में बेचा ईमान, विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रैबार डेस्क: ऊधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थाने में तैनात दरोगा मोहन बोरा को विजलेंस ने 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दरोगा ने फरियादी से रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने दरोगा को ट्रैप किया।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर 1064 पर शिकायत अंकित करायी कि उसका अपने गांव गणेशपुर में मकान बन रहा है, जिसके लिये उसने अपने पड़ोसियों से लाईट ली हुई थी। जिस कारण बिजली विभाग के जेई द्वारा बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसके विरुद्ध थाना कैलाखेड़ा में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

कैलाखेड़ा थाने में तैनात उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा ने मुकदमा न लिखने के एवज में शिकायतकर्ता से 4000  रूपये की मांग की । शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।

सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर नैनीताल, हल्द्वानी ने उक्त शिकायत कोप्रथम दृष्टया सही पाया और तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया।  टीम ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को थाना कैलाखेड़ा में नियुक्त उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा को शिकायतकर्ता से 4000/- (चार हजार) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया । उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ0 वी0 मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।

 सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नं. 1064 एवं Whatsapp हेल्पलाईन न. 9456592300 पर 24X7 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed