2025-04-19

38th National Games: उत्तराखंड की बीच हैंडबॉल टीम में खिलाड़ियों के चयन पर उठे सवाल, तेलंगाना, झारखंड ने की शिकायत

रैबार डेस्क: 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग आगाज हो गया है, लेकिन इस बीच उत्तराखंड की बीच हैंडबॉल टीम विवादों में घिर गई है। हैंडबॉल औऱ बीच हैंडबॉल टीम में बाहरी प्रदेशों के खिलाड़ियों को खिलाने के आरोप लगते रहे हैं। इस बीच तेलंगाना और झारखंड की टीम ने इस बात नोटिस किया और विरोध जताते हुए नेशनल गेम्स की कंपीटीशन ज्यूरी को शिकायत की है

27 जनवरी को शिवपुरी बीच पर खेले गए पुरुष वर्ग के मैच में उत्तराखंड की टीम ने तेलंगाना को 17-6, 19-12 से हराया था। जिसके बाद तेलंगाना टीम ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड की बीच हैंडबॉल टीम ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के मानकों का पालन नहीं किया है। तेलंगाना टीम ने कंपीटीशन ज्यूरी को शिकायत दर्ज की है। शिकायत में कहा गया है कि उत्तराखंड की टीम के कम से कम 5 खिलाड़ी ऐसे चयनित किए गए जो आईओए की गाइडलाइन के अनुरूप नहीं हैं। आईओए के पत्र संख्या IOA/38thNG/VI-61/2024/2104  में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी टीम में खेलने वाला खिलाड़ी उस राज्य का स्थाई निवासी होन चाहिए या कम से कम 6 महीने पहले से वहां निवास करता हो।

तेलंगाना की टीम का कहना है कि हमने मैच के दौरान भी विरोध जताया था और खिलाड़ियों को सारे दस्तावेज 28 जनवरी दोपहर 1 बजे तक पेश करने को कहा था। तेलंगाना की टीम ने अपील की है कि उत्तराखंड के 5 खिलाड़ियों का चयन मानकों के विपरीत हुआ है, इसलिए उत्तराखंड की टीम को डिसक्वालिफाई किया जाए।

May be an image of 7 people, people playing football, people playing voleyball, beach and text

मंगलवार को हुए दूसरे पूल मैच में उत्तराखंड की बीच हैंडबॉल टीम ने झारखंड को 22-13, 16-8 से हराया था। ताज्जुब की बात ये है कि झारखंड की टीम ने भी 28 जनवरी को ठीक इसी तरह की शिकायत कंपीटीशन ज्यूरी को दी है, जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाए गए हैं।

बहरहाल अभी गेम्स डायरेक्टर की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अगर उत्तराखंड की टीम डिस्क्वालिफाई होती है तो इसे बडा झटका माना जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed