2024-05-11

PMO की गुड बुक में शामिल मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को मिला 6 महीने का सेवा विस्तार

रैबार डेस्क : उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। डॉ संधू का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो रहा था, लेकिन ग्लोबल इंनवेस्टर्स समिट जैसे कई बड़े आयोजनों में अहम भूमिका देखते हुए उनका कार्यकाल 6 महीने बढ़ाया गया है।

मुख्य सचिव एसएस संधू को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विश्वास पात्र माना जाता है। उका कार्यकाल इसी महीने तक था, लेकिन एक तो राज्य के टॉप अफसरों में से नए मुख्य सचिव के चयन पर बात नही बन सकी थी, दूसरा डॉ संधू पीएमओ की गुड बुक में हमेशा ऊपर रहे हैं।

संधू के कार्यकाल को विस्तार देने के पीछे उत्तराखंड में चल रहे अहम प्रोजेक्ट की प्रगति भी शामिल है। बदरीनाथ, केदारनाथ पुनर्निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संधू संभाल रहे हैं। इसके अलावा अक्टूबर-नंवबर में राज्य में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। सीएम धामी इसके लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहते, इसलिए संधू का रहना भी जरूरी हो गया था। अलग अलग राज्यों के इनवेस्टर्स को बुलाने और सरकारों से संपर्क साधने के लिए संधू ने पहले ही कुछ अफसरों की टीम कई राज्यों के दौरे पर भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed