2024-03-28

सज गया मैदान: कुल 632 प्रत्याशी चुनावी रण में, देहरादून में सबसे ज्यादा 117 कैंडिडेट

632 candidates in fray uttarakhand assembly elections

रैबार डेस्क: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी 70 सीटों पर 632 प्रत्याशी (total 632 candidates in fray for assembly elections) अपनी किस्मत आजमाएंगे। सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 95 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस लिए। इसके बाद 70 सीटों पर 632 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। सबसे ज्‍यादा 117 प्रत्‍याशी देहरादून जनपद की 10 विधानसभा सीटों पर हैं, जबकि बागेश्वर व चम्पावत जिलों में सबसे कम 14- 14 प्रत्‍याशी मैदान में हैं।

चुनाव के लिए 1100 के करीब प्रत्याशियों ने आवेदन किए थे, जिनमें कई के आवेदन अस्वीकृत किए गए थे। इसके बाद जांच में भी कई आवेदन निरस्त किए गए थे। सोमवार को 95 अन्य उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए जिससे अब 632 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 117 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हैं। दून जिले की 10 सीटों पर सोमवार को 24 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए।

टिहरी जिले के छह विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी के दिन कुल पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं। इस तरह से अब 38 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले की छह विधानसभाओं के लिए कुल 44 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया था।

किस जिले में कितने प्रत्याशी
देहरादून – 117
हरिद्वार – 110
ऊधमसिंह नगर – 72
नैनीताल – 63
अल्मोडा -50
पौड़ी – 47
टिहरी -38
चमोली – 31
पिथौरागढ़ – 28
रुद्रप्रयाग -25
उत्तरकाशी – 23
बागेश्वर – 14
चम्पावत -14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed