बदरीनाथ हाइवे पर ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, दो सिख श्रद्धालुओं की मौत

रैबार डेस्क: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बगवान के पास एक बाइक की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दो सिख श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई को बदरीनाथ हाईवे पर बागवान के पास ऋषिकेश की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या UK 14 CA 0219 ने बाइक संख्या PB 23 AA 9869 को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हेमकुंड साहिब से वापस आ रहे बाइक सवार युवक ट्रक के नीचे फंस गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी। जिस पर पुलिस की तत्काल मौके पर पहुंचकर बाइक सवारों को निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रक चालक रामकिशोर निवासी बिद्याणी, यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल) को गिरफ्तार किया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मृतकों के नाम
मनप्रीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह (उम्र 28 वर्ष), निवासी- चरवकला, राजपुरा, पटियाला, पंजाब
गुरदीप सिंह पुत्र विन्दर सिंह (उम्र 22 वर्ष), निवासी- पोला, पटियाला, पंजाब