2024-05-12

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 5 फरवरी से आहूत, समान नागरिक संहिता पर हो सकता है बड़ा फैसला

assembly session to commnece from 5 February

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 5 फरवरी को देहरादून विधानसभा भवन में आहूत किया गया है। विधानसभा सचिवालय की ओऱ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा। 5 फरवरी को होने वाला एक दिवसीय विधानसभा सत्र महत्वपूर्ण विधेयकों के लिहाज से बेहद खास होगा। माना जा रहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट पर चर्चा के बाद इस बिल को सदन से पारित किया जा सकता है।

यूसीसी का प्रस्ताव सदन के पटल पर रखने के अलावा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के विधेयक को भी सदन में पारित कराया जाएगा। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार फीसदी आरक्षण दिए जाने संबंधित विधेयक को पारित किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ अन्य विभागों की वार्षिक रिपोर्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखे जा सकते हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पद संभालने के बाद से लगातार राज्य में समान नागरिक संहिता की वकालत की है। इसके लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित की गई थी जिसका ड्राफ्ट सरकार को अगले कुछ दिनों में मिल सकता है। सीएम धामी स्पष्ट कर चुके हैं कि विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद ही एक दिवसीय सत्र बुलाकर यूसीसी को पारित कर दिया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed