2024-05-11

बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत बन रहा पुल अलकनंदा में समाया, 1मजदूर बहा

Under construction bridge collapse near badrinarh

रैबार डेस्क: बदरीनाथ धाम के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां ब्रह्मकपाल के पास बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अलकनंदा में जा गिरा, जिससे साइट पर काम करने वाला एक मजदूर अलकनंदा के तेज बहाव में बह गया। वहीं एक मजदूर को बचा लिया गया।

जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल के समीप कार्यदायी संस्था प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट लोक निर्माण विभाग श्री बद्रीनाथ द्वारा निकट ब्रह्म कपाल में अस्थाई पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान 12.40 बजे अचानक निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। पुल के गिर जाने से दो मजदूर बह गए थे। जिसमें से एक मजदूर सोनू जिसकी उम्र 28 साल है पानी के तेज बहाव में बह गया। वहीं एक और मजदूर जिसका नाम रघुवीर हैं वह स्वयं ही तैर कर किनारे आ गया। रघुवीर को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्री बद्रीनाथ में भर्ती किया गया है। वहीं सोनू की खोज एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed