हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटाई, नामांकन प्रकिया की तारीख को तीन दिन बढ़ाया

रैबार डेस्क: उत्तराखंड पंचायत चुनावों से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर है। हाईकोर्ट ने पंचायत चुनावों पर लगाई रोक हटा दी है। इससे चुनावों का रास्ता साफ हो गया है। नैनीताल हाईकोर्ट ने नामांकन प्रक्रिया को भी तीन दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
नैनीताल हाईकोर्ट में पिछले दिनों से चल रही सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस जी नरेंद्र की बेंच ने चुनावों पर लगी रोक हटाने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने सरकार को 3 हफ्ते में काउन्टर एफिडेविट पेश करने को कहा है। साथ ही नॉमिनेशन करने की आखिरी तारीख 3 दिन बढाई गई है।। अदालत ने पूरा चुनावी कार्यक्रम 3 दिन के लिए आगे बढाया है।
इस फैसले के बाद पिछले दिनों से तैयारी कर रहे प्रत्याशियों को बडी राहत मिली है। राज्य निर्वाचन आय़ोग अब नए सिरे से चुनाव कार्यक्रम जारी करेगा।