2024-05-05

बदल गया स्कूलों का समय, 1 अक्टूबर से सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 तक खुलेंगें स्कूल

School timing changed

रैबार डेस्क: स्कूली छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। 1 अक्टूबर से प्रदेश में स्कूल खुलने का समय बदल जायेगा। शुक्रवार से प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूल सुबह (School to open at 9.30 morning in winter) 9.30 बजे खुलेंगें।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक शीतकाल के दौरान प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूल सुबह 9.30 बजे खोले जाएंगे। स्कूल में दोपहर 3.30 बजे तक पठन पाठन कार्य हो सकेगा। ग्रीष्मकाल में अभी स्कूल सुबह 8 बजे से अपराह्न 1 बजे तक खुल रहे थे।


शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। SOP का अक्षरश: अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार जिले के लिए हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अलग आदेश जारी किया गया है। आदेश में लिखा है कि विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में शिक्षक संगठनों द्वारा की गई वार्ता एवं उनके अनुरोध पर जनपद के समस्त माध्यमिक एवं प्रारम्भिक विद्यालयों के संचालन का समय 16 अक्टूबर 2021 से शीतकालीन किये जाने का निर्णय लिया गया है। मतलब की हरिद्वार जिले में 16 अक्टूबर से स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed