2024-04-26

अग्निवीरों के लिए मांगा हक, तो एसडीएम ने दिखाई हनक, वायरल हो रहा वीडियो

SDM MISBEHAVE WITH YOUTH ON DEMANDING BETTER FACILITIES TO AGNIVEER

रैबार डेस्क:  कोटद्वार में कांग्रेस के युवा नेता के साथ एसडीएम की अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है। viral video of sdm shouting on youth leader on proper arrangements for Agni veer) कांग्रेस नेता नितिन बिष्ट जब अग्निवीरों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं की मांग लेकर एसडीएम के पास गए तो उनकी बहस हो गई और बाद में एसडीएम नितिन को धमकाने लगे।

दरअसल कोटद्वार में इन दिनों अग्निवीर की भर्ती चल रही है। गढ़वाल मंडल के अलग अलग क्षेत्रों के युवाओं के लिए भर्ती रैली का अलग अलग दिन तय है। लेकिन भारी भीड़ जुटने के कारण यहां अव्यवस्थाएं हावी हैं। युवाओं को खाने पीने और ठहरने के लिए उचित व्यवस्थाएं नहीं हैं।युवाओं को समय से प्रमाण पत्र जारी नही ह पा रहा है जिससे वे परेशान हैं। इन्हीं बातों लेकर युवा कांग्रेस नेता नितिन बिष्ट एसडीएम के पास पहुंचा तो दोनों में तीखी नोंकझोंक हो गई।

वीडियो में देख जा सकता है, जब नितिन बिष्ट प्रमाण पत्र बनवाने की बात कहता है तो एसडीएम की गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। एसडीएम को यह कहते सुना जा सकता है कि बहुत नेता बन रहा है. चीता पुलिस को बुलाओ। इतना मारूंगा न साले सही हो जाएगा। बीच बचाव में कोई कर्मचारी बीच में आता है और कहता है ये कलेक्टर साहब हैं और नितिन को धकियाते हुए नीचे उतारने की कोशिश करते हैं। एसडीएम कहते हैं- इसे थाने ले जाओ। नितिन जबाब में कहते हैं – मुझे कहीं भी ले जाओ ..कोई दिक्कत नहीं। फिर कहता है इन युवाओं के खाने की व्यवस्था व कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनने में एसडीएम कहते हैं- कैरेक्टर सर्टिफिकेट 6 महीने का होता है। 15 दिन बनने में लगते हैं। नितिन कहते हैं- समय कम क्यों किया गया। फिर एसडीएम चीता पुलिस को फोन करके कहते हैं। सरकारी काम में बाधा डाल रहा है। नितिन कहते हैं-08 बजे कौन सा सरकारी काम। एसडीएम कहते सुनाई देते हैं- मैने दुकान खोल रखी है।

बहरहाल इस वीडियो के सामने आने का बाद जहां कांग्रेस को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है, वहीं अधिकारियों की हनक भी दिख रही है। अभ देखना होगा कि क्या इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई होती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed