2024-04-17

गुरु को याद कर भावुक हुए योगी , पैतृक गांव में महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण

yogi gets emmotional while remembering his guru

रैबार डेस्क:  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। योगी आज अपने पैतृक गांव में हैं, जहां उन्होंने गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। (Yogi gets emotional while remembering his guru) इस दौरान योगी गुरु अवैद्यनाथ और स्कूल के शिक्षकों क याद कर भावुक हो गए। योगी ने उत्तराखंड के युवाओं से अपील की, कि पलायन रोकने के लिए अपनी क्षमताओं औऱ संसाधनो का भरपूर उपयोग करें।   

यमकेश्वर स्थित बिथ्याणी स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में योगी ने अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके  बाद योगी ने जनसभा को संबोधित भी किया। योगी ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों का विवाद बातचीत से सुलझा है औऱ अब यह  पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है। दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकारों के कारण ऐशा हो पाया। अभ दोनों राज्य साथ मिलकर मिकास पथ पर बढ़ रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई। आस्था की वजह से किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए। हम सबकी आस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी एक की आस्था दूसरे के लिए परेशानी नहीं बननी चाहिए।

भावुक हुए योगी

इस दौरान संबोधन की शुरुआत में योगी भावुक हो गए। दरअसल योगी जैसे ही अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ का जिक्र कर रहे थे, कुछ देर चुप हो गए और उक आंखों से आंसू छलक उठे। योगी अफने स्कूल के गुरुओं को एक एक कर याद कर रहे थे तो उनकी आंखें नम होती जा रही थी। योगी ने कहा कि ये धरती महंत अवेद्यनाथ जी की जन्मस्थली रही है। और दशकों पहले संन्यास लेने के बावजूद वे क्षेत्र की कुशलक्षेम पूछते रहते थे।

मां से मिलेंगे योगी

अनावरण कार्यक्रम के बाद अब वह अपनी मां सावित्री देवी से और परिजनों से मिलने घर जाएंगे। बेटे के गांव पहुंचने से यहां परिजन उत्साहित हैं। मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर वित्त, शहरी विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से यमकेश्वर की ओर रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed