2024-05-02

राजधानी के रिजॉर्ट में चल रहा था ड्रग और सेक्स रैकेट, छापेमारी में 15 लड़कियां बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

sex racket busted in dehradun resort

रैबार डेस्क : उत्तराखंड में अनैतिक कार्यों चलन बढ़ता जा रहा है। देहरादून पुलिस ने रिजॉर्ट की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। छापेमारी में पुलिस ने 15 लड़कियों को बरामद किया है, जबकि 3 अभियुक्तों को 573 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। 15 girls rescued while 3 arrested as sex racket busted in dehradun resort by ahtf

जानकारी के अनुसार देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में अनैतिक गतिविधियों के संचालन की सूचना पुलिस को थी। सोमवार रात को एंटी ह्यूमन ट्रैफेकिंग टीम और एएनटीएफ टीम ने होरावाला के संजीवनी रिजॉर्ट में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने देहव्यापार में झोंकी गई 15 लड़कियों को बरामद किया है। साथ ही तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों से 573 ग्राम अवैध चरस भी बरामद की गई है।

सहसपुर थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि छानबीन में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी लड़कियां हरियाणा की बताई जा रही है।

मानव-तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले एक्टीविस्ट ज्ञानेन्द्र कुमार को स्थानीय नागरिक लंबे समय से इस रिजॉर्ट पर होने वाली संदिग्ध परिस्थितियों और संदिग्ध लोगों के आवागमन की सूचना दे रहे थे।

इस रिजॉर्ट पर रेव पार्टियों की भी खबरें मिल रही थीं , जिनमें प्रदेश से बाहर के युवक युवतियों द्वारा भारी मात्रा में नशे के प्रयोग एवम् देहव्यापार की भी सूचनायें थीं। एसपी सिटी श्रीमती सरिता डोभाल एवम् सीओ डालनवाला अभिनव चौधरी के नेतृत्व में ज्ञानेंद्र कुमार को लेकर एक विशिष्ट पुलिस दल का गठन किया, जिसे इस रेव पार्टी पर गोपनीय तरीके से कार्यवाही को निर्देशित किया गया। इस दल में एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट , थाना पटेलनगर, कैंट , बसंत विहार आदि थानों के पुलिस बल को शामिल किया गया। रिजॉर्ट में छापेमारी के बाद वहां से भारी मात्रा में चरस, दूसरे राज्यों की शराब की बोतलें , संदिग्ध अवस्था में तमाम युवतियां बरामद हुईं। तमाम सावधानियों के बावजूद रिजॉर्ट संचालक और संदिग्ध वस्तुओं के साथ कुछ लोग फरार होने में सफल हो गये। रात्रि डेढ़ बजे सभी लोगों को अग्रिम पूछताछ के लिये, थाना सहसपुर लाया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- हेमंत पुत्र सज्जन सिंह निवासी आजादनगर हिसार हरियाणा उम्र 38 वर्ष

2-दीपक पुत्र धरमपाल सिंह निवासी सोरना डोबरी थाना सहसपुर उम्र 26 वर्ष

3- राहुल पुत्र भुल्लन निवासी गांव लाडलू मंडी जिला मोहाली चंडीगढ़ उम्र 24 वर्ष

नाम पता वांछित  अभियुक्त

1-संजय,  2-अमित गर्ग (रिजॉर्ट संचालक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed