2024-04-24

बागेश्वर: गौशाला में मादा गुलदार ने दिया तीन शावकों को जन्म, कौतूहल के साथ डर के साए में ग्रामीण

leopar gave birth to 3 cubs inside cow shelter

रैबार डेस्क: बागेश्वर के के एक बंद गौशाला में गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है। गौशाला में एक साथ तीन शावकों को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल के साथ साथ डर भी छाया है। लोग शावकों को प्यार से दुलार रहे हैं। उनको इस बात का भी डर है कि गुलदार बच्चों के लिए कभी भी गांव में धमक सकता है।female leopard gave birth to 3 cubs inside cow shelter in bagehswar village

बता दें कि गरुड़ तहसील के सिरकोट गांव में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है। मादा गुलदार ने गांव में कुछ सालों से बंद गौशाला में शावकों को जन्म दिया है जहां लोगों की आवाजाही नहीं थी। जिस कारण गुलदार ने गौशाला को सुरक्षित स्थान बना लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों गांव के आसपास गुलदार की धमक देखने को मिल रही थी जिससे वो काफी खौफजदा थे।

गुलदार के तीन शावकों को जन्म देने से ग्रामीणों की चिंता को और बढ़ गई है। लोगों का मानना है कि मादा गुलदार शावकों को जन्म देने के बाद कुछ महीनों तक गांव के आसपास ही रहेगी। जबकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मादा गुलदार तीन में से दो शावकों को अन्यत्र ले गई है वहीं एक शावक अभी भी घर में है। घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह गुलदार के शावकों के साथ छेड़छाड़ न करें अन्यथा मादा गुलदार हिंसक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed