2024-05-03

खुशखबरी: 5 साल बाद निकली पीसीएस की भर्ती, लोअर PCS के 190, प्रवर PCS के 224 पदों पर भर्ती

Uttarakhand pcs vacancies

रैबार डेस्क: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य संघ लोक सेवा आयोग ने 5 साल पीसीएस के विभिन्न पदों पर भर्ती (Uttarakhand pcs vacancies ) निकाली है। लोअर पीसीएस के 190 पदों तथा PCS के 224 पदों पर भर्ती निकली है।

प्रदेश के युवा लंबे समय से पीसीएस बनने की राह देख रहे थे। पीसीएस की पिछली भर्ती 2016 में निकाली गई थी। इसके तहत लोकसेवा आयोग ने सोमवार सुबह विभिन्न विभागों के 190 पदों पर अवर अधीनस्थ सेवा की विज्ञप्ति जारी की, जबकी देर शाम 224 पदों पर प्रवर अधीनस्थ सेवा की विज्ञप्ति जारी की है। लोअर पीसीएस में नायब तहसीलदार,करापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन अधिकारी जैसे पद शामिल हैं जबकि प्रवर सेवा में डीएसपी से लेकर वित्त अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी जैसे पदों के लिए विज्ञापन निकला है।

लोअर PCS के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त तथा प्रवर पीसीएस में 30 अगस्त रखी गई है। आयु सीमा 21 से 42 वर्ष रखी गई है। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे।आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अर्थात् परीक्षा शुल्क जमा करने के उपरान्त अभ्यर्थी चाहे तो आवेदन पत्र में त्रुटि होने पर अपना आवेदन रद्द (Cancel) कर आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व पुनः आवेदन कर सकते हैं, किन्तु इस दशा में जमा किया गया शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं होगाअर्थात् अभ्यर्थी को संशोधित आवेदन पत्र हेतु पुनः आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

विस्तृत विज्ञप्ति और अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट www. ukpsc.gov.in पर लॉग इन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed