2024-04-26

ओलंपिक इफेक्ट: अगर आपका नाम है नीरज या वंदना, तो यहां आपको मिल रही है मुफ्त राइड

Free ropeway ride for neeraj and vandana

रैबार डेस्क: अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो आपको चंडी देवी रोपवे में 22 अगस्त तक निःशुल्क रोपवे यात्रा जर सकते हैं। दरअसल ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्राइवेट फर्म इस मौके को भुनाते हुए तरह तरह के ऑफर दे रहे हैं। ताजा ऑफर हरिद्वार के चंडी देवी मंदिर तक रोपवे (free ropeway ride for neeraj and vandana in haridwar) का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेको लिमिटेड ने दिया है।

ओलिंपिक खेलो में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इसी तरह भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने ओलंपिक में हैट्रिक जड़ने के साथ शानदार खेल दिखाकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया था। वंदना हरिद्वार में रहती हैं। इन नामों को भुनाते हुए खेलों को प्रोत्साहित करने के मकसद से ऊषा ब्रेको लिमिटेड ने अनोखा ऑफर निकाला है।

ऑफर के मुताबिक जिन व्यक्तियों के नाम नीरज और वंदना हैं, वो 11 अगस्त से आगामी 22 अगस्त तक चंडी देवी रोपवे में निःशुल्क यात्रा कर सकते हैं। ऊषा ब्रेको कम्पनी ही यहां उड़नखटोले का संचालन करती है। कंपनी के अनुसार नीरज और वंदना का नाम एक नई पहचान, शान और सम्मान बन जाए इसके लिए उन्होंने ये पहल शुरू की गई है। के स्कीम सभी भारतीयों के लिए लागू रहेगी। अगर आपका नाम वंदना या नीरज है और आप मुफ्त चंडी देवी में मुफ़्त ट्रॉली राइड करना चाहते हैं तो आपको बस अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। और आप नील पर्वत पर स्थति सिद्ध पीठ मां चंडी देवी रोपवे में निशुल्क यात्रा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed