सहस्त्रधारा में नहाते हुए बहे दिल्ली के तीन युवक, दो के शव बरामद, तीसरे को बचाया गया

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में भारी बारिश औऱ भूस्खलन से जन जीवन बेहाल है तो नदी नाले भी पूरे उफान पर हैं। फिर भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रिस्क ले रहे हैं। गुरुवार को देहरादून के सहस्त्रधारा में नहाते समय 3 युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ ने दो के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि तीसरे को सकुशल बचा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली से देहरादून घूमने आए तीन युवक सहस्त्रधारा में नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वे उसमें बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान, टीम ने नदी से दो युवकों के शव बरामद किए। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि एक युवक का शव मालदेवता और दूसरे का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला है। वहीं, एक युवक को बचा लिया गया है। युवक दिल्ली के सुल्तानपुरी के रहने वाले थे।
मृतकों के नाम –
1. इंद्रपाल पुत्र श्री रामसुख, 40 वर्ष, निवासी:- सुल्तानपुरी, दिल्ली।
2. भूपेंद्र सिंह राणा पुत्र श्री लाल सिंह राणा, उम्र- 43 वर्ष, निवासी:- सुल्तानपुरी, दिल्ली।