ऋषिकेश चंबा मार्ग पर बड़ा हादसा, सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी बस, 2 की मौत, 12 घायल

रैबार डेस्क : चंबा-ऋषिकेश हाईवे पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहा खाडी के नजदीक यात्रियों से भरी एक बस सड़क पर पलट गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घयाल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जाने वाली बिश्वानाथ बस में करीब 22 लोग सवार थे। बस जैसे ही चंबा से करीब 12 किमी आगे खाडी से पहले पहुंची थी कि तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही SSP टिहरी आयुष अग्रवाल घटना स्थल की ओर रवाना हुए। एवं राहत बचाव में लगी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर थाना प्रभारी चंबा दिलबर नेगी द्वारा घायलों की त्वरित मदद की गई। चंबा पुलिस SDRF ने जनता के साथ मिलकर रेस्क्यू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मृतक का नाम
.1 ड्राइवर- विरेंद्र सिंह नेगी चंबा जोंलुंगी शुलियांधार, उम्र 55 वर्ष
2 सुखदेव मैठानी पुत्र नागेन्द्र मैठानी ग्राम बजिंगा, घोपड़धार घनसाली, उम्र 22 वर्ष
घायलों व अन्य सवारियों के नाम
1 -रीना देवी पत्नी दिनेस सजवान निवासी जाजल टि0ग0, उम्र 40 वर्ष, मो 6395666152
2-प्रियाशी सजवान पुत्री दिनेश सजवाण. निवासी जाजल टि0ग0। उम्र 18 वर्ष
3 अमन रावत पुत्र शिव सिंह रावत निवासी बजिंगा, घनशाली, उम्र 21
4 आशा देवी पत्नी राजेंद्र निवासी बीड़कोट, थाना चंबा, टिहरी , उम्र 36 वर्ष, मो 9105478424
5 बचनी देवी पत्नी इंद्र सिंह चोपड़याली ,चंबा टिहरी, उम्र 60
6 संसार सिंह पंवार पुत्र प्रेम सिंह, निवासी संकरी घूतू घनसाली, उम्र 51
7 लक्ष्मी देवी पत्नि संसार सिंह निवासी उपरोक्त, उम्र 50 वर्ष
8 समीर सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी मगरो कोटि घनसाली , उम्र 45 मो 7807411901
9 कुशाल सिंह पुत्र जॉन सिंह निवासी रोलाकोट, बेलबागी प्रताप नगर मो 9758432178
10 कुसुम पुत्री कुशाल निवासी उपरोक्त, उम्र 40 वर्ष
11 बिजेंद्र प्रसाद पुत्र गोपाल दत निवासी पैसोली अंजलिसेन थाना हिंडोला खाल उम्र 52 मो 9411380122
12 रघुवीर सिंह पुत्र मेहरबान सिंह भाववाला देहरादून, उम्र 64 वर्ष
13 रीमिता राणा पत्नी प्रीतम सिंह चंबा फॉरेस्ट कॉलोनी , उम्र 30 वर्ष मो 9368965749
14 धन बहादुर पुत्र आई बहादुर निवासी तिमली सेरा, नागनी , उम्र 53 वर्ष
15 राजी देवी. रेफर हायर सेंटर
16 रीना देवी निवासी जाजल रेफर
17 सुनील नौटियाल पुत्र शिव प्रसाद नौटियाल निवासी चौरा गांव, थाना जखोली जनपद रुद्रप्रयाग परिचालक no 7465017650
18 सुमित बिष्ट पुत्र जोहरी विष्ट निवासी नेपाली मूल
19 विनोद सिंह पुत्र अष्तरा सिंह ग्राम पड़ागली, घनसाली
20 गुल्सन पुत्र हनीफ निवासी आईपुर हरिद्वार