2024-03-29

देहरादून: कुरियर की आड़ में नशे की सप्लाई करने वाली दो सगी बहनें गिरफ्तार

2 sister arrested for drugs smuggling

रैबार डेस्क: देहरादून में नशे का कारोबारकरनेवालों पर पुलिस का शिकंजा कस रहा है। पुलिस की दबिश में हैरानी भरे मामले सामने आ रहे हैं। ताजा केस में देहरादून पुलिस नेनशे का कारोबार करने के आरोप में दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है। दोनों बहनें कुरियर डिलीवरी की आड़ में नशे का धंधा कर रही (2 sister arrested for drugs smuggling) थी। पकड़ी गई आरोपियों से 150 ग्राम अवैध चरस और 320 नशीली गोलियां (Alprozalam) बरामद हुई हैं। पुलिस ने उनकी स्कूटी को भी जब्त किया है।


जानकारी के अनुसार पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया। पुलिस को सूचना मिली कि 23 नवंबर की रात दो महिला तस्कर नशे का कारोबार करने जा रही हैं। पुलिस की दबिश में दो सगी बहनों स्वाति राणा व प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी को मुस्कान चौक से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उके कब्जे से 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियाँ व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया है। महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT, व मु0अ0सं0- 617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनो महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वे दोनों सगी बहनें है, उनका रिस्पना के पास कुरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहक को देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed