2024-04-29

हेलंग: इमारत ढहने से दो मजदूरों की मौत, 5 घायल, 2 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया

2 died 5 injured after building collapsed in helang village chamoli

रैबार डेस्क:  मंगलवार को हेलंग में आवासीय मकान गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए। रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पांच लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो की मौत हो गई है। घायलों को जोशीमठ अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती 02 गंभीर घायलों को बुधवार को सुबह हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है।

बद्रीनाथ हाईवे पर हेलंग गांव में अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था। क्रशर यूनिट ममें काम करनेवाले मजदूर इसी इमारत में रह रहे थे। मंगलवार रात को अचानक यह भवन गिर गया, जिसमें 7 मजदूर दब गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चार लोगों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया है, जहां एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे दो घायलों को बुधवार सुबह रेस्क्यू किया और एक शव को बरामद किया। दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घटना में मृतक अनमोल (उम्र 19) पुत्र टीका राम भंडारी निवासी नेपाल, प्रिन्स (उम्र 21) पुत्र टीका राम भंडारी निवासी निवासी नेपाल (हॉस्पिटल में मौत) हैं।

घटना में गंभीर घायल

भरत सिंह नेगी (उम्र 46)पुत्र श्री किशन सिंह नेगी ग्राम पिलखी भेंटा थाना जोशीमठ (रेफर), मनीष पंवार (उम्र 27) पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार निवासी पल्ला जखोली थाना जोशीमठ( रेफर)

इसके अलावा हुकुम बहादुर (उम्र 55) पुत्र गौरी बहादुर निवासी पीयू नेपाल, अमीता देवी (उम्र 50) पत्नी हुकुम बहादुर निवासी पीयू नेपाल, सुमित्रा देवी (उम्र 45) पत्नी खड़का बहादुर निवासी धनगढ़ी नेपाल का जोशीमठ अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed